



श्री बंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र के जतपुरा गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक तीर्थराज शुक्ल का पोता व बीआरसी मझिआंव के लेखापाल प्रदीप शुक्ल के पुत्र इंदीवर शुक्ल ने एक बार फिर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नीट जून 2025 की परीक्षा में फॉरेंसिक साइंस विषय से शानदार प्रदर्शन करते हुये पीएचडी में प्रवेश के लिये योग्यता (Qualified for Admission to Ph.D. only) प्राप्त की है। श्री शुक्ल ने इस परीक्षा में कुल 300 अंकों में से 152 अंक प्राप्त किया और उनका परसेंटाईल स्कोर 83.12 रहा। उन्होंने बताया कि इस विषय में इस वर्ष कुल 5415 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 4438 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे। इंदीवर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता इंदु देवी और प्रदीप कुमार शुक्ल, दादा -दादी, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया है। उन्होंने बताया कि यह सफलता सतत परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन का परिणाम है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों, मित्रों व परिजनों ने गर्व जताते हुये उन्हें बधाई दी है। कहा की यह सफलता न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है। बल्कि यह स्थानीय युवाओं के लिये प्रेरणास्रोत भी है। इंदीवर ने भविष्य में शोध और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुये समाजहित में योगदान देने की इच्छा जताई है।