मुखिया पर अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अवैध वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने उपायुक्त से की शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर:– सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना के लाभुकों से अवैध रूप से 30-30 हजार रुपये की वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप पंचायत की मुखिया अनीता देवी और उनके पति हनुमत यादव पर लगे हैं। इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को आवेदन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही इस मुद्दे की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को दी थी। एसडीओ ने 8 मई को मौके पर जाकर जांच की और आरोपों को सही पाया। इसके बाद संबंधित बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा धुरकी थाना में मुखिया पति हनुमत यादव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई।हालांकि, शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि एफआईआर के बावजूद अब तक वसूली गई राशि की वापसी नहीं की गई है, और न ही कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। उल्टा, शिकायत के बाद मुखिया पति द्वारा लाभुकों को धमकाया जा रहा है, जिससे वे डर और तनाव में हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।शिकायत करने वालों में मालती देवी, अजय राम, उर्मिला देवी, तारा देवी, शिवपति देवी, रेशमी देवी, सबिता देवी सहित कई ग्रामीण शामिल हैं। सभी ने मांग की है कि दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी जनप्रतिनिधि को गरीबों के अधिकारों से खिलवाड़ करने की हिम्मत न हो।

 

Leave a Comment