मनीष सिंह ने तेजस्वी जायसवाल को मिठाई खिलाकर दी JPSC सफलता की बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तेजस्वी जायसवाल ने JPSC 2025 में पाई 23वीं रैंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन

श्री बंशीधर नगर:–बिरला ओपन माइंड्स के निदेशक एवं युवा समाजसेवी मनीष सिंह (सोनू सिंह) के नेतृत्व में स्थानीय निवासी तेजस्वी जायसवाल ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा 2025 में 23वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है।
तेजस्वी की इस ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें मनीष सिंह द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी गई।
तेजस्वी ने कठिन परिश्रम, समर्पण और अटूट आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि जब हौसले बुलंद और इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती।
उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। मनीष सिंह ने कहा, “तेजस्वी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे होनहार युवाओं से समाज को नई दिशा और देश को नई ऊंचाइयाँ मिलती हैं।”तेजस्वी को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए दिल से बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ।इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे मौजूद थे।

Leave a Comment