डॉ. यासीन फाउंडेशन के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा:–रविवार
तैबा हॉस्पिटल के पार्किंग परिसर में रविवार को डॉ. यासीन फाउंडेशन के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. यासीन अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव डॉ. अरशद अंसारी ने किया।
वृक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरे जाली भी लगाए गए।
डॉ. यासीन अंसारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। आज जिस तरह से पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में वृक्षारोपण करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गई है। उन्होंने कहा कि डॉ. यासीन फाउंडेशन का उद्देश्य न सिर्फ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा देना है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी निभाना है।उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए और उसकी देखभाल भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।डॉ. अरशद अंसारी ने बताया कि इस अभियान के तहत फलदार एवं छायादार दोनों प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया है, जिससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि आने वाले समय में लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ भी मिलेगा।फाउंडेशन के इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा और भविष्य में भी ऐसे पर्यावरणीय कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
मौके पर शिक्षक मुमताज अंसारी, संजय उरांव, नसीम अंसारी,नेहाल अहमद,असफाक, शिव कुमारी, सोनम,संगीता,शैलेश यादव,संजू सुमन,तारा,अहम,खुर्शीद सहित तैबा हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं आसपास के स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment