विधायक अनंत प्रताप देव ने 332 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की,जनकल्याण योजनाओं की दी जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

खरौंधी:—सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने अरंगी स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 332 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की। इसके साथ ही दर्जनों पात्र लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र भी सौंपे गए।
इस अवसर पर विधायक अनन्त प्रताप देव ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा और जनकल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को किताब, बैग, पोशाक, भोजन और साइकिल जैसी जरूरी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान कर रही है ताकि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। विधायक ने भवनाथपुर की एक छात्रा का उदाहरण देते हुए बताया कि उसने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने चुनावी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करना शुरू कर दिया है। “मंईयां सम्मान योजना” की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये करना इसका प्रमाण है।
विधायक अनन्त प्रताप देव ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सभी चुनौतियों को स्वीकार कर योजनाओं को धरातल पर उतार रही है।
झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की अपील की।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भी झामुमो गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ता रहेगा।
कार्यक्रम में झामुमो जिलाउपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, हिफाजत अंसारी, श्यामसुंदर राम, अशोक ठाकुर, बीपीएम नवीन प्रकाश, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी विनोद पासवान तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र दास समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ नजर आ रही थी।

 

Leave a Comment