अबुआ आवास में गड़बड़ी की जांच में लीपापोती के नाम पर सौदेबाजी का हुआ खुला खेल, फोन पे पर हुआ पैसे का लेनदेन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री बंशीधर नगर : गढ़वा जिले में विकास योजनाओं में गड़बड़ी की लीपापोती करने के लिए सौदेबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। जिले में हालात यह है कि यदि विकास योजनाओं में मनमाफिक सौदेबाजी हुई तो सब कुछ पाक साफ नहीं हुई तो भ्रष्टाचार! यह खेल जिले में जारी है। सौदेबाजी के इस खुला खेल प्रत्यक्ष उदाहरण जिले के नगर ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत हलिवंता कला पंचायत में देखने को मिला है। मामला अबुआ आवास में अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने से जुड़ा है। हलिवंता कला की मुखिया सविता देवी पर अयोग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने का आरोप है। उक्त मामले की जांच के लिए गठित टीम पर जांच रिपोर्ट में फेरबदल करने के लिए सौदेबाजी और फोन पे पर लेनदेन का मामला सामने आया है। पूरे मामले पर गौर करें तो हलिवंता कला की मुखिया सविता देवी यदि जांच अधिकारी विकास वर्मा के कथित सौदेबाजी में सफल हो जाती तो शायद उनकी कुर्सी खतरे में नहीं पड़ती और न ही उनकी वित्तीय शक्ति जब्त होती।

आइए विस्तार से जाने क्या है सौदेबाजी का खुला खेल

नगर ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत हलिवंता कला पंचायत में अबुआ आवास योजना के वितरण में भारी गड़बड़ी किये जाने की शिकायत तत्कालीन डीसी से की गई थी। शिकायत के आलोक में डीडीसी के यहां से दिनांक 10 फरवरी 2025 को एपीओ डीआरडीबी विकास वर्मा के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर 14 फरवरी 2025 तक पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की गई थी। विश्वस्त सूत्र बताते है कि जांच टीम ने जांच के पहले ही मुखिया के परिवार के लोगों से सौदेबाजी शुरू कर दी। सौदा पट जाने के बाद टीम के प्रमुख जांच अधिकारी ने कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के नाम पर दिनांक 12 फरवरी 2025 को किसी अर्नव वर्मा नाम के व्यक्ति के फोन पर दस हजार रूपये अग्रिम के तौर पर ले लिया गया।
कुंभ स्नान कर लौटने के बाद जांच टीम ने जांच की। इसके बाद जांच टीम के प्रमुख ने मुखिया के परिवार के लोगों से कथित 90 हजार रूपये की मांग की। इस पर मुखिया के परिवार के लोग अधिक पैसा देने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद जांच टीम की ओर से शेष राशि नहीं देने पर कार्रवाई के लिये रिपोर्ट करने की धमकी दी गई। अंततः हुआ भी वहीं। एपीओ विकास वर्मा ने मुखिया के विरुद्ध जांच रिपोर्ट रिपोर्ट समर्पित कर दिया। जिसके आलोक में डीसी ने एक रिपोर्ट विगत 25 अप्रैल 2025 को पंचायती राज विभाग को भेज दिया। पंचायती राज के उप निदेशक शैलेश कुमार ने गत 10 जुलाई को हलिवंता कला पंचायत की मुखिया सविता देवी को निलंबित करते हुये उनके पद से जुड़ी समस्त शक्तियों विशेष रूप से वित्तीय शक्ति को तत्काल प्रभाव से जब्त करने संबंधी पत्र निर्गत कर दिया।

जांच टीम की भूमिका संदेह के घेरे में

पूरे प्रकरण में जांच टीम भूमिका संदेह के घेरे में है। जांच टीम गठित होने के बाद टीम के प्रमुख द्वारा अपने किसी निकटवर्ती के फोन पे पर पैसे लेना जांच टीम की भूमिका पर सवाल खड़ा करता है। यहां सवाल यह भी उठता है कि यदि हलिवंता कला की मुखिया गुनाहगार थीं तो उनसे सौदेबाजी क्यों और किसलिए की गई? मामले की जब निष्पक्ष जांच होगी कि कई राज खुलने के आसार हैं।

मुझे आइडिया नहीं : एपीओ
फोन पर अपना पक्ष रखते हुए एपीओ विकास वर्मा ने कहा कि मुझे आइडिया नहीं है, इतना कह उन्होंने फोन काट दिया।

आपके माध्यम से जानकारी मिली है, मामला गंभीर है। इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

पशुपति नाथ मिश्रा, डीडीसी, गढ़वा

Leave a Comment