शिक्षक की लापरवाही से स्कूल में अव्यवस्था, शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रभार ग्रहण नहीं करने से प्रभावित हो रही पढ़ाई, दो महीने से वितीय जिम्मेदारी भी अधर में

श्री बंशीधर नगर:–
शिक्षा विभाग के प्रतिनियोजन आदेशों की अनदेखी कर रहे कुछ शिक्षकों की लापरवाही से विद्यालय संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इससे न केवल प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

प्रतिनियोजन आदेश की अवहेलना
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापांक 280, दिनांक 21 जुलाई 2025 के अनुसार शिक्षक मो. हसीब खाँ को उच्च माध्यमिक विद्यालय रक्सा से स्थानांतरित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय बरडीहा में प्रतिनियोजित किया गया था। आदेश के तहत उन्हें दो दिनों के भीतर विद्यालय का पूरा प्रभार ग्रहण कर इसकी सूचना विभाग को देनी थी। लेकिन आदेश जारी हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, न तो उन्होंने प्रभार ग्रहण किया और न ही कोई स्पष्टीकरण भेजा।

पूर्व में भी हुई है लापरवाही
यह मामला कोई अपवाद नहीं है। इससे पहले ज्ञापांक 146, दिनांक 14 मई 2025 के तहत शिक्षक अमर जायसवाल को मध्य विद्यालय सुलसुलिया से बरडीहा विद्यालय में प्रतिनियोजित किया गया था। उन्होंने केवल शैक्षणिक प्रभार लिया, लेकिन वितीय प्रभार ग्रहण नहीं किया, जो विभागीय नियमों का सीधा उल्लंघन है।

वितीय प्रभार अधर में
विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी का स्थानांतरण दो महीने पहले ही कर दिया गया था, लेकिन अब तक वितीय प्रभार उन्हीं के पास है। इससे विद्यालय प्रशासनिक और वित्तीय दोनों स्तरों पर अराजकता का शिकार हो गया है।

अभिभावकों में नाराजगी
विद्यालय में बढ़ती अव्यवस्था और शिक्षकों की गैरजिम्मेदारी को लेकर स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में गहरा असंतोष है। उनका कहना है कि अगर शिक्षक ही अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेंगे, तो छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी का बयान
इस संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसई) अनुराग मिंज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment