



गढ़वा:–
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम ने समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए बुधवार को एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 100 जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क छाते वितरित किए गए, जिससे उन्हें मानसून के मौसम में राहत मिल सके।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. असजद अंसारी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इसकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से गरीब, असहाय और मेहनतकश वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में यह छाता वितरण एक छोटी लेकिन अत्यंत सार्थक पहल है।क्लब सचिव उपेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम क्लब के वार्षिक सेवा प्रकल्पों का हिस्सा है और आगे भी इस तरह की जनसेवा की पहल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, मजदूर और महिलाओं सहित 100 जरूरतमंदों को छाते वितरित किए गए।छाता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया। कई लोगों ने बताया कि बारिश में काम पर जाना उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया था, लेकिन अब छाता मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी, सदस्य सरोज सिंह, डॉ. सुशील कुमार, पूनम चंद कांस्यकार और लायंस ग्रीन के सक्रिय सदस्य उमेश अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम ने समाज के प्रति क्लब की संवेदनशीलता और सेवा भावना को दर्शाया, जिसकी लोगों ने खुले दिल से सराहना की।