



विंढमगंज:–शहर के काली मंदिर के समीप गुरुवार को जीवन हेल्थ सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. डी.के. पाल ने फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। फूलों और गुब्बारों से सजे सेंटर की भव्य सजावट आकर्षण का केंद्र रही।जीवन हेल्थ सेंटर के उद्घाटन का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को आधुनिक एलोपैथिक और पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय से एकीकृत, समग्र एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। सेंटर संचालकों का कहना है कि यहां गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए संचालकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह हेल्थ सेंटर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया मानदंड स्थापित करेगा।इस अवसर पर जीवन हेल्थ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु सिंह, डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. अदिति सिंह, मैनेजर एम.के. रवींद्र शर्मा, स्लैब टेक्नीशियन नवीन पासवान सहित अनेक चिकित्सा विशेषज्ञ और कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अलावा भाजपा नेता लक्ष्मण राम, विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, मथुरा पासवान, गढ़वा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, जितेंद्र चौबे, अब्दुल अंसारी, शिवम, रामलाल शर्मा, खनन पासवान, कामेश्वर पासवान, अरुण चौबे, सितेंद्र चौबे सहित कई स्थानीय नेता व गणमान्य नागरिक भी समारोह में शामिल हुए।स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि यह हेल्थ सेंटर विंढमगंज और आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगा।