लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम को लायंस क्लब इंटरनेशनल 322A अवार्ड समारोह में डॉ असजद अंसारी हुए सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़वा: जमशेदपुर के होटल एनएच हिल्स में लायंस क्लब इंटरनेशनल 322A सत्र 2024-25 के लिए आयोजित अवार्ड समारोह में लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ऑसम ने अपनी सेवाओं और सामाजिक कार्यों के दम पर इतिहास रच दिया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी और पूरी टीम को कई महत्वपूर्ण श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

क्लब को परमानेंट प्रोजेक्ट हेल्थ कैंप के लिए सम्मानित किया गया, जो हर माह की पहली तारीख को गढ़वा के मिलाप मेडिकल सेंटर में आयोजित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, क्लब को आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस अवार्ड, मेम्बरशिप ग्रोथ एप्रिसिएशन अवार्ड, सर्विस रिपोर्टिंग अवार्ड, और बैनर प्रेजेंटेशन में जिला स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

सबसे गौरवपूर्ण क्षण तब आया जब क्लब अध्यक्ष डॉ. असजद अंसारी को “बेस्ट प्रेसिडेंट” का अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें एमजेएफ (Melvin Jones Fellow) उपाधि से भी नवाजा गया, जिसे जिलापाल ला. सीमा वाजपेयी ने स्वयं प्रदान किया।

डॉ. अंसारी ने इस मौके पर कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे क्लब के समर्पित सदस्यों का है। हम सबने मिलकर समाज के लिए जो कार्य किए हैं, उन्हीं का यह प्रतिफल है।” उन्होंने 2024-25 की जिलापाल ला. सीमा वाजपेयी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया और समाज सेवा में और अधिक तत्परता से कार्य करने का संकल्प लिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में डॉ. असजद अंसारी को क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और 2025 में उन्हें सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुना गया, जो उनके कार्यों में जनसमर्थन को दर्शाता है।

इस समारोह में उप जिलापाल ला. सुभद्रा मजूमदार, ला. सुचित्रा रुंगटा, लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन के ला. उमेश अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा विशाल के ला. विजय केशरी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment